पाठ संबंधी प्रश्न

तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?


मानव और रोबोट में कई तरह के अंतर होते हैं। मानवों का शरीर जहां मांस व अस्थियों का बना होता है, वहीं रोबोट का निर्माण लोहा, प्लास्टिक व स्टील जैसी धातुओं से होता है। मानव की रगों में रक्त प्रवाहित होता रहता है, जबकि रोबोट का शरीर विद्युत द्वारा संचालित होता है। मानव में गंध को सूंघने और स्पर्श करने की क्षमता होती है, वहीं रोबोट ये सभी काम नहीं कर सकता। इसके अलावा इंसानों में सोचने-समझने की तार्किक शक्ति होती है, जबकि रोबोट मेमोरी में फीड डाटा के आधार पर काम करता है।


1